बड़ी सफलता / कोरोना की देसी वैक्सीन 'Covaxin' ने बंदरों में किया वायरस का सफाया

By: Pinki Sat, 12 Sept 2020 12:56:53

बड़ी सफलता / कोरोना की देसी वैक्सीन 'Covaxin' ने बंदरों में किया वायरस का सफाया

कोरोना वैक्सीन को लेकर एक अच्छी खबर है। वैक्सीन बनाने वाली देसी कंपनी भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने कोविड-19 वैक्सीन कोवाक्सिन (Covaxin) का जानवरों पर परीक्षण सफल रहने का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से ट्वीट में कहा गया कि ''भारत बायोटेक गर्व से 'कोवैक्सीन (Covaxin)' के एनिमल स्टडी के रिजल्ट की घोषणा करता है। यह रिजल्ट लाइव वायरल से प्रोटेक्ट करता है और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है।''

भारत बायोटेक ने एक बयान में कहा कि बंदरों पर स्‍टडी के नतीजों से वैक्‍सीन की इम्यनोजनिसिटी यानी प्रतिरक्षा का पता चलता है। भारत बायोटेक ने मकाका मुलाटा प्रजाति के खास तरह के बंदरों को वैक्‍सीन की डोज दी थी। कंपनी ने बीते दिनों ह्यूमन ट्रायल का पहला फेज पूरा किया और अब दूसरे दौर के लिए DCGI से अनुमति मांगी है। माना जा रहा है कि कुछ ही दिनों सेकेंड ट्रायल भी शुरू हो जाएगा।

भारत बायोटेक ने पहले फेज में 12 शहरों में वैक्सीन के ट्रायल किए। इस दौरान इसमें 375 लोगों ने हिस्सा लिया। एक रिपोर्ट में कहा गया कि भारत बायोटेक ने दूसरे दौर के क्लीनिकल ट्रायल को लेकर सबजेक्ट कमेटी (SEC) को चिट्टी लिखी है। DCGI के डॉक्टर एस एश्वर्या रेड्डी ने इसके जवाब में 380 लोगों पर ट्रायल करने का सुझाव दिया है।

बता दें कि किसी भी वैक्सीन में आमतौर पर तीन फेज में क्लीनिकल ट्रायल होते हैं। पहले फेज में ये पता लगाया जाता है कि क्या इसके इस्तेमाल से लोगों को कोई साइड इफ्केट तो नहीं हो रहा। यानी ये पता लगाया जाता है कि क्या इसका इस्तेमाल सुरक्षित है या नहीं। इस दौर में कम संख्या में लोगों को ट्रायल में शामिल किया जाता है। दूसरे फेज में ज्यादा लोगों पर ट्रायल कर वैक्सीन कितना असरदार है ये पता लगाया जाता है, जबकि तीसरे और आखिरी फेज में हजारों लोगों पर ट्रायल किया जाता है

बता दें कि भारत में इस वक्त तीन वैक्सीन पर काम चल रहा है। गुजरात की कंपनी जायडस कैडिला हेल्थ केयर लिमिटेड और सीरम इंस्टिट्यूट पूणे दूसरे दौर का क्लीनकल ट्रायल पहले ही शुरू कर चुकी है। सीरम इंस्टिट्यूट ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की तरफ से तैयार किए जा रहे वैक्सीन की ट्रायल भारत में कर रहा है।

मरीजों का आंकड़ा 46 लाख के पार

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। अब तक 46 लाख 60 हजार 133 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। शुक्रवार को 24 घंटे में रिकॉर्ड 97 हजार 654 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। एक दिन में मिले संक्रमितों का यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है। इसके पहले गुरुवार को 96 हजार 760 नए मरीज मिले थे।

इस बीच, राहत की बात है कि मरीजों के ठीक होने की रफ्तार भी तेज होने लगी है। शुक्रवार को रिकॉर्ड 81 हजार 455 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। एक दिन में ठीक होने वालों की ये सबसे ज्यादा संख्या है। इसी के साथ ठीक होने वालों की संख्या अब 36 लाख 24 हजार 375 हो गई है। संक्रमण के चलते अब तक 77 हजार 526 लोग जान गंवा चुके हैं। अभी 9 लाख 57 हजार 787 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़े :

# 24 घंटे में रिकॉर्ड 97 हजार से ज्यादा मरीज मिले, 81,455 अस्पताल से डिस्चार्ज; देश में अब तक 46.57 लाख केस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com